रसमलाई खाने से बारातियों में उल्टी दस्त से हुए पीड़ित, बच्चे भी गिरने से मची अफरा-तफरी, 50 से अधिक बराती पहूँचे अस्पताल।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

जौनपुर जिले से सटे सुल्तानपुर जिले के सिरकीनपुर गांव में रविवार की रात आई बरात में एक तरफ जयमाला की तैयारी हो रही थी तो दूसरी तरफ रसमलाई खाकर बीमार पड़ने वालों को अन्य बाराती अस्पताल पहुंचाने में व्यस्त हो गए। करीब 50 से अधिक बरातियों को शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने फूड प्वाइजनिंग के कारण ऐसा होना बताया। कहा कि अत्यधिक गर्मी की वजह से फूड प्वाइजनिंग हुई है। हालांकि अब सभी की हालत में सुधार है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

जौनपुर जिले के राजा बाजार से रविवार की शाम को सुल्तानपुर के सिरकीनपुर में बरात गई थी। घरातियों ने बरात का बड़े ही उत्साह के साथ स्वागत किया। नाश्ते के बाद रसमलाई खाकर बाराती जयमाला की तैयारी में जुटे थे तभी एक-एक कर लोग बीमार होने लगे। बरात में गए राजा बाजार के सत्यम प्रजापति ने बताया कि जब लोग बीमार होने लगे तो पहले तो कुछ घराती व बराती शराब पीने की वजह से बीमार होना बताना शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का स्पष्ट सन्देश कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा” 121 उपद्रवियों पर निरोधात्मक कार्रवाई, 21 गिरफ्तार; जिलेभर में ताबड़तोड़ चैकिंग अभियान।

लेकिन एक एक कर जब करीब 40 से अधिक लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हो गए और बच्चे भी गिरने लगे तब अफरा-तफरी मच गई। बाइक, बोलेरो व अन्य वाहनों से सभी बीमार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज ले जाया गया। जहां इलाज के बाद कुछ को छोड़ दिया गया कुछ का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  **KVR हॉस्पिटल: आयुष्मान योजना में लूट का खेल, मरीजों से वसूली, दवाइयों की हेरा-फेरी और सिस्टम की संदिग्ध चुप्पी**

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *