उधम सिंह राठौर – सम्पादक

काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र – छात्राओ ने सत्र 2020- 2021 में कुमाऊं विश्वविद्यालय के जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन विभाग के घोषित परिणामो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज संस्थान में बीजेएमसी लास्ट सेमेस्टर में सादिया नूर ने 90.3 फीसदी अंकों के साथ कॉलेज ही बल्कि पूरे कुमाऊं विश्विद्यालय को ही टॉप किया। सादिया नूर के तीनो ईयर में ओवरआल 80.25 फीसदी अंक रहे। हिमानी ठठोला ने तीनो ईयर में ओवरआल 69.65 फीसदी अंक के साथ दूसरा और अंजलि राठौर ने तीनो ईयर में ओवरआल 69.1 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। सभी छात्र – छात्राओ ने अपनी सफलता का श्रेय कॉलेज को दिया। छात्रों का कहना हैं की कोरोना जैसी महामारी में भी कॉलेज ने लगातार सभी विद्यार्थियों की कक्षाओं को सही ढंग से जारी रखा। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेल्होत्रा, सेक्रेटरी सुश्री शिवानी मेहरोत्रा, इंस्टीटूशनल हेड सुश्री प्रतिमा सिंह अकादमिक डायरेक्टर मनोज मिश्रा और सभी अध्यापकों ने छात्रों को बधाई दी।























