ललित मोहन पांडे निर्विरोध बने रामनगर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष।

ख़बर शेयर करें -

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

रामनगर बार एसोसिएशन रामनगर के द्विवार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर केवल एक नामांकन होने के कारण ललित मोहन पांडे निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए हैं। रामनगर बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए 9 जून को मतदान होना है। आज मुख्य चुनाव अधिकारी जगदीश मासीवाल ,सहायक चुनाव अधिकारी मदन मेहता द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की गई। उपाध्यक्ष पद ललित मोहन पांडे का नामांकन पत्र सही पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के आदेश पर सुशील कुमार बने रामनगर के नए थाना प्रभारी।

 

 

उपाध्यक्ष पद पर एक ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन किए जाने के कारण ललित मोहन पांडे निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने जाने पर ललित मोहन पांडे ने रामनगर बार के समस्त सम्मानित अधिवक्ताओं का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि बार हित तथा अधिवक्ताओं के हित में हमेशा आगे रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

ललित मोहन पांडे के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने जाने पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान, सुखदेव सिंह, सुरेश नैनवाल, ललित तिवारी, ललित जोशी, प्रदीप अग्रवाल, प्रभात ध्यानी, जगतपाल सिंह रावत, जावेद अख्तर, गणेश कुमार गगन, प्रेम नैनवाल, अरुण रौतेला, गिरधर सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बोहरा, नरेंद्र रावत सहित सभी अधिवक्ताओं ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *