उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक 9 जून 2023 को अग्रवाल सभा भवन में आयोजित हिंदू महिला जन जागृति समागम के तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन साध्वी वर्षा नागर जी मोटिवेशनल स्पीकर ने कहा कि हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के अनुशासित जीवन का अनुसरण करते रहना चाहिए। जीवन मे अनुशासन, चरित्र एवम मर्यादा होनी जरूरी है। कर्म की प्रधानता मनुष्य को विद्वान बनाती है। वर्तमान पीढ़ी को प्रेम के प्रतिक के रुप रामसेतु को देखना चाहिए जो प्रभु राम और सीता मैया के वास्तविक प्रेम की निशानी है। अत्याचार भोग वासना प्रवृति से बना ताजमहल कभी भी प्रेम का प्रतिक नहीं हो सकता।
बेटियां परिवार की रोनक होती , भारतीय सिनेमा के माध्यम से आज बेटियों के चरित्र का दुष्प्रचार किया जा रहा है । ऐसे सिनेमा का हमें वहिष्कार किया जाना चाहिए। सुनियोजित षड्यंत्र के तहत नारी के चरित्र का नाश किया जा रहा हम महिलाओं को आज के प्रति जागरूक होना पड़ेगा।
जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी साध्वी वर्षा नागर जी द्वारा अपने विचार महिलाओं द्वारा के साथ साझा किये। आज मुख्य रूप से अतुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, शलभ मित्तल, ऋषि गुप्ता, प्रखर मित्तल, प्रकाश जोशी, भूपेंद्र खाती, कुलदीप अग्रवाल, संजीव मित्तल, नीलम अग्रवाल, आयुषी मित्तल, वर्षा अग्रवाल, अमिता लोहनी, कथा व्यास शशांक भारद्वाज, कथा व्यास श्वेता भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।
