उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

पटना में बीजेपी के पूर्व विधायक के भतीजे का शव मिला है। मृतक हिसुआ से पूर्व विधायक अनिल कुमार का भतीजा आकर्ष है। उसकी उम्र 21 साल है, आकर्ष के पिता बिहार शरीफ में बस मालिक हैं। शुक्रवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना इलाके के गंगा घाट से पुलिस ने शव बरामद किया है वह 1 जून से लापता था।
बताया जा रहा है कि आकर्ष की हत्या हाथ-पैर बांधकर पेट में धारदार हथियार से वार करके की गई है। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच सनसनी का माहौल बन गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
आकर्ष कुमार के परिवार ने उसके लापता होने को लेकर बिहार शरीफ थाने में मामला दर्ज कराया था। आकर्ष के पिता अंजय कुमार और मां बबली कुमारी ने आरोप लगाया था कि पुलिस उनके बेटे की खोजबीन करने में लापरवाही बरत रही है और सहयोग नहीं कर रही है।
आकर्ष 1 जून को बिहारशरीफ से अपने दोस्तों के साथ परीक्षा देने पटना आया था। उसके बाद से ही अचानक उसके लापता हो गया। इसे लेकर परिजनों ने बिहारशरीफ थाने में अपने बेटे आकार्ष के लापता का मामला दर्ज कराया।मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आकर्ष के दोस्त से भी पूछताछ की थी. मगर आकर्ष का कोई सुराग नहीं मिला था।
शुक्रवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के गंगा नदी के नजदीक से पुलिस ने आकर्ष का शव क्षत-विक्षत स्थिति में बरामद कर लिया है। आकाश की हत्या से पहले उसके हाथ-पैर बांधे गए थे और पेट पर धारदार हथियार से वार किया गया था। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस इसमें गहराई से छानबीन में जुट गई है।
