उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
ग्रीन आर्मी द्वारा एक सफाई अभियान चलाया गया टिफ़िन टोप आज लोगों द्वारा पार्टी करने का स्थान बन गया है वहा के हाल देख के बड़ा दुख हुआ निचे रोड से लेके टिफ़िन टोप तक कुड़ॆ का अम्बार लगा हुआ है लोग जाते जाते खा पि रहे है ओर रोड मै फ़ेकते जा रहे है अभियान में आज भारी मात्रा में कुड़ा निकाला गया जो और यहा भारी मात्रा में शराब कि बोतलें फ़ेकी गयी थी ओर लोगों द्वारा भारी मात्रा में गन्दगी फैलाई जा रही है।
लोगों से निवेदन है कि आप जंगल में पार्टी करने जाओ बस अपना कुड़ा अपने साथ मै लेके आये ओर कुड़ॆ दान मै डाले और शहरवासियों से भी अपिल है कि हमें अपने शहर जंगलों को साफ रखना होगा अन्यथा वो दिन दूर नहीं की इनका अस्तित्व ही खत्म हो जाए।
आज के अभियान में ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, सुरेश चन्द्रा, सरोज चन्द्रा, सन्जय कुमार, निखिल कुमार, पियुश कुमार, कार्तिक कुमार, जयन्त कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रियन्शु प्रसाद, नमित कुमार
स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।


