वन्य जीव तस्करीः उत्तराखण्ड एसटीएफ को कामयाबी, विलुप्त पेंगोलिन सहित तस्कर गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – सम्पादक

कालाढूंगी। उत्तराखण्ड एसटीएफ ने पेंगोलिन सहित तस्कर को गिरफ्रतार किया है। जानकारी के अनुसार एसटीएफ ने एक युवक को एक पेंगोलिन जिसका वजन लगभग 34 किलोग्राम है के साथ मेहतोष मोड़ गदरपुर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्रतार अभियुक्त के खिलाफ जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई की जा रही है। रविवार को टीम द्वारा तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत महतोष मोड़ क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी सिलबाती, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 01 पेंगोलिन, जिसका वजन लगभग 34 किलोग्राम है। पेंगोलिन शेड्यूल 1 यानि टाईगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है। अभियुक्त के विरुद्ध पीपल पड़ाव रेंज रुद्रपुर में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। इस कार्यवाही में आरक्षी किशोर कुमार और महेंद्र गिरी की विशेष भूमिका रही। इस दौरान एसटीएपफ उत्तराखंड कुमाऊं यूनिट टीम निरीक्षक एमपी सिंह उपनिरीक्षक केजी मठपाल, का. किशोर कुमार, गोविन्द सिंह बिष्ट, गुणवन्त सिंह, चन्द्रशेखर नवीन कुमार, महेंद्र गिरी, सुरेन्द्र कनवाल सहित तराई केन्द्रीय वन प्रभाग टीम रूप नारायण गौतम, वन क्षेत्राधिकारी, पीपल पड़ाव रेंज वन दरोगा कैलाश चन्द्र तिवारी, एसओजी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, वन दरोगा संदीप सोठा, एसओजी तराई केन्द्रीय वन प्रभाग वन दरोगा वीरेन्द्र परिहार, पीपल पड़ाव रेंज, वन आरक्षी सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार बच्चों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है- पुष्कर सिंह धामी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *