सलीम अहमद साहिल- संवाददाता

चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में चुनाव की तारीको का ऐलान कर दिया ओर उत्तराखंड में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो चुकी हैं। अचार सहिंता लगते ही प्रशासन भी अब हारकत में आ गया हैं। मालधन पुलिस अब अलर्ट मोड में नजर आ रही हैं। एक तरफ जहाँ सरकारी संस्थाओं से सभी राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग को उतार दिया है। अब चुनावी माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का अल्टीमेटम मालधन चौकी इंचार्ज ने दे दिया है। तो वही आज चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से निपटाने के लिए मालधन के सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर चुनाव को शान्ति पूर्ण तरीके से समाप्त कराने की अपील की है। मालधन के जनप्रतिनिधियों ने चौकी इंचार्ज को चुनाव में पूर्ण रूप से संयोग करने का आश्वासन दिया हैं। प्रकाश चंद मालधन चौकी इंचार्च ने बताया कि वर्तमान में हमारा चुनाव निर्वाचन होना है। उसमें आचार संहिता लागू हो चुकी हैं। जो भी अराजक तथ्य हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही करेगे। इन्ही मुद्दों को नजर रखते हुए क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है।
किशोरी लाल ने बताया कि प्रकाश चंद दरोगा जी ने सभी जनप्रतिनिधियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने के लिए बुलाया हैं। ओर हम चुनाव को बिना किसी भेदभाव के शांति पूर्ण रूप से करने को प्रतिबद्ध हैं।
