पांच की हत्या कर फिर की खुदकुशी, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
मैनपुरी के किशनी गांव के गोकुलपुर अरसारा में शनिवार की सुबह बड़े भाई ने दो छोटे भाइयों, नवविवाहित बहू, भाई के दोस्त सहित पांच लोगों की फरसा से काट कर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी और मामी पर भी हमला किया। लेकिन दोनों किसी तरह बच गईं। पिता ने रोका तो उनके हाथ में भी फरसा मार दिया। वह भी घायल हुए हैं।

























