“मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण: जल भराव के कारण जांच की जाएगी और तत्पश्चात् शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए”

"Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami Inspects Rain-Affected Areas:
ख़बर शेयर करें -

“Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami Inspects Rain-Affected Areas: “मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी द्वारा बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण: जल भराव के कारण जांच की जाएगी और तत्पश्चात् शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए”

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

“Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami Inspects Rain-Affected Areas: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। उन्होंने देहरादून में सड़क पर जल भराव को देखा और इस पर ध्यान केंद्रित किया। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को जल भराव के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए और अगर किसी अधिकारी को दोषी पाया जाता है, तो उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने भी ड्रेनेज समस्या के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के टेढ़ा गांव में हाथी का कहर, महिला पर जानलेवा हमला।

“Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami Inspects Rain-Affected Areas: इसके बाद, मुख्यमंत्री ने चन्द्रबनी देहरादून का स्थानीय निरीक्षण किया है। वहां एक कॉलोनी में जंगल से पानी आने के कारण जल भराव की समस्या आई है। स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस समस्या का कारण सुरक्षा दीवार के अधूरे काम का हो सकता है। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए हैं कि यह समस्या शीघ्र हल की जाए और यदि लोगों को खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं की जरूरत पड़े, तो उसकी समुचित व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में यूसीसी लागू, विवाह पंजीकरण में ऐतिहासिक उछाल।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय, जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। यह सभी अधिकारी मुख्यमंत्री के साथ निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *