प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा निर्देश के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया।

ख़बर शेयर करें -

प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा निर्देश के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

श्रीमान् प्रमुख वन संरक्षक (HoFF) उत्तराखण्ड देहरादून के दिशा निर्देश के तहत रामनगर रेंज तराई पश्चिमी वन प्रभाग. रामनगर के कालू सिंह गेट के सामने अपर कोसी वन ब्लाक में खाली किये गये अतिक्रमण क्षेत्र लगभग 200 के क्षेत्र हरेला पर्व में आयोजन हेतु वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत आज दिनांक 16.07.2023 को विशिष्ट अतिथि विधायक रामनगर क्षेत्र एवं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या उप प्रभागीय वनाधिकारी रामनगर/ जसपुर प्रदीप कुमार, अन्नत ग्राम समूह संगठन ओम कलस्टर हैड एच डी एफ. सी. बैंक रामनगर व उनका स्टाफ, वन क्षेत्राधिकारी रामनगर देवेन्द्र सिंह रजवार, रेंज स्टाप रामनगर एवं क्षेत्रीय ग्रामवासी की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया गया, जिसमें कि अपर कोसी वन ब्लाक में खाली किये गये अतिक्रमण क्षेत्र 100 विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट नेशनल पार्क में सीएम धामी का हरियाली संदेश: पर्यावरण और मातृत्व को समर्पित 1000 पौधे।

 

 

 

इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के द्वारा अवगत करवाया गया कि जल संरक्षण एवं जल धाराओं पुर्न जीवन हरेला पर्व की थीम होगा। प्रभाग के प्रत्येक रेंज एवं सैक्सन स्तर पर 06 पाच वर्ष के लिए 3-5 हेक्टर वन क्षेत्र हरेला मनाने हेतु चयन किया गया है तथा प्रति वर्ष इन चयन क्षेत्रों में हरेला कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम किया जायेगा। प्रभाग के सभी रेजा में यह कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान – 69 वाहनों के चालान, 3 वाहन सीज।

 

 

 

हरेला कार्यक्रम में मदन जोशी विधायक प्रतिनिधि श्रीमती शान्ति विष्ठानिया अध्यक्षा गरिमा महिला समूह एवं उनके महिला समूह के चन्द्र शर्मा, यमुना, कुसुम रावत, दीपा शमी राधा शर्मा, राधा देवी सुरजीत एच डी एफ सी. बैंक रामनगर से श्री मनोज कुमार, रामनगर रेंज से मोहन चन्द्र पाण्डे, दीपा फर्त्याल, सुनीता मेहता, किरन देवी कुमारी भावना कुमारी रेनू, संजीव कुमार, जियाजुल, सोहन, अरविन्दर हेमा गोस्वामी, चन्द्र दत्त पाण्डे, कमलेश कुमार बृजमोहन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चलती कार की छत में सवार होकर स्टंटबाजी करते 03 युवकों को मल्लीताल पुलिस ने सिखाया सबक, वाहन सीज।

 

 

रामनगर पंज वन क्षेत्राधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग,

रामनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *