“Snake Rescue Training Program Organized by Corbett Wildlife Training Center, 118 Participants Take Part” “कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित ‘सर्प रेस्क्यू’ प्रशिक्षण कार्यक्रम, 118 प्रतिभागियों ने भाग लिया”

"Snake Rescue Training Program Organized by Corbett Wildlife Training Center.
ख़बर शेयर करें -

“Snake Rescue Training Program Organized by Corbett Wildlife Training Center, 118 Participants Take Part” “कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा आयोजित ‘सर्प रेस्क्यू’ प्रशिक्षण कार्यक्रम, 118 प्रतिभागियों ने भाग लिया”

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

“Snake Rescue Training Program – आज दिनांक: 18-07-2023 को कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा एक दिवसीय ‘स्नेक रेस्क्यू’ प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक, डा० धीरज पाण्डेय, उप निदेशक श्री आशुतोष सिंह, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी  अमित कुमार ग्वासिकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी डा० शालिनी जोशी, हरीश नेगी उप प्रभागीय वनाधिकारी सोनानदी / अदनाला,  इन्द्र सिंह विष्ट वन क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र कालागढ़ एवं  नन्द किशोर रूवाली वन क्षेत्राधिकारी कालागढ़, तथा वन आरक्षी प्रशिक्षण वर्ष 2023 ( प्रथम सत्र) में प्रशिक्षणरत वन आरक्षी प्रशिक्षु एवं विभिन्न रेजो से उपस्थित फील्ड स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा पुलिस की कार्रवाई: सट्टे की खाई-बाड़ी करते 3 सट्टेबाज गिरफ्तार।

 

 

 

इसके अतिरिक्त सर्पदुली रेंज, बिजरानी रेंज व ढेला रेंज के ई०डी०सी० सदस्य, ग्रामीण एवं वॉलेण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों, कार्बेट टाइगर रिजर्व के तीन त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) के सदस्यों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा।

 

 

“Snake Rescue Training Program – इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में  जोस लुईस, निदेशक वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इण्डियां एवं  विवेक शर्मा, सर्प विशेषज्ञ, वाइल्ड लाईफ ट्रस्ट ऑफ इण्डिया द्वारा उत्तराखण्ड में पाये जाने वाले विभिन्न प्रजातियों के सांपों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा साथ ही उनको रेस्क्यू करने के बारे में प्रायोगिक तरीके से प्रतिभागियों को समझाया गया एवं सांप के द्वारा काटे जाने पर प्राथमिक उपचार के विषय में आवश्यक जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  ग्रेट मिशन स्कूल, पिरूमदारा के छात्र श्रीजन हर्ष ने IIT UCEED में हासिल की AIR 49, विद्यालय में हर्ष का माहौल।

 

 

 

निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व के द्वारा भी स्नेक रेस्क्यू एवं प्राथमिक उपचार के सम्बन्ध में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई तथा कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागियों में स्नेक रेस्क्यू किट वितरित किये गये। इस प्रशिक्षण में कुल 118 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *