जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर  किया रवाना ।

"District Magistrate Anuradha Pal Sends Off 02 Awareness Vans with Green Flags"
ख़बर शेयर करें -

“District Magistrate Anuradha Pal Sends Off 02 Awareness Vans with Green Flags” – जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

“District Magistrate Anuradha Pal Sends Off 02 Awareness Vans with Green Flags” बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में जन सामान्य को र्इवीएम- वीवीपैट एवं मतदाता साक्षरता से अवगत कराने, प्रशिक्षण, प्रदर्शन एवं जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों जागरूकता रथ आगामी 24 अगस्त तक निरंतर विधानसभा के समस्त बूथों में जाकर मतदाताओं को र्इवीएम-वीवीपैट प्रशिक्षण के साथ मत की महत्ता के लिए जागरूक करेंगे। बागेश्वर तहसील व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भी दो र्इवीएम स्थिर जागरूकता एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी की वारदात का खुलासा, पुलिस ने आरोपी को दबोचा।

 

 

जिलाधिकारी ने जन सामान्य के साथ ही भविष्य के मतदाता, नव मतदाताओं से अपील की कि शत-प्रतिशत मतदान के लिए तैयार रहकर अपनी शंकाओं का समाधान कर ले। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को लोकतंत्र की सु–ढ़ता के लिए प्रेरित होकर आगामी निर्वाचनों में देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखते हुए बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों प्रदर्शन/परीक्षण वाहनों के द्वारा प्रत्येक मतदाता केंद्र में र्इवीएम डिजिटल प्रचार-प्रसार सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा, सभी मतदाता र्इवीएम को प्रशिक्षण ले।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

 

 

इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उप जिलाधिकारी/रिटर्निंग अॉफिसर हर गिरी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप कैलाश प्रकाश चंदोला, ललित मोहन जोशी, धनीराम टम्टा, शोएब अंसारी, जगदीश जोशी, महेश दानू, र्इवीएम नोडल अमित कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात, उत्तराखंड की 7 जल विद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने का किया अनुरोध।

 

 

जिला सूचना अधिकारी बागेश्वर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *