रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में अनियमितताओं पर सख्त एक्शन, सब रजिस्ट्रार को किया निलंबित, सीएम धामी भी दे चुके है सख्त कार्यवाही का निर्देश।  

"Strict Action Taken Against Irregularities in Dehradun Registrar Office, All Registrars Suspended, CM Dhami Directs Stern Action"
ख़बर शेयर करें -

“Strict Action Taken Against Irregularities in Dehradun Registrar Office, All Registrars Suspended, CM Dhami Directs Stern Action” – रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में अनियमितताओं पर सख्त एक्शन, सब रजिस्ट्रार को किया निलंबित, सीएम धामी भी दे चुके है सख्त कार्यवाही का निर्देश।

 

यह भी पढ़ें 👉  आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने किया 23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का समापन।

 

अमित नौटियाल – संवाददाता

देहरादून

देहरादून से बड़ी खबर,

“Strict Action Taken Against Irregularities in Dehradun Registrar Office, All Registrars Suspended, CM Dhami Directs Stern Action” रजिस्ट्रार कार्यालय देहरादून में अनियमितताओं पर सख्त एक्शन, महानिरीक्षक निबंधन द्वारा सब रजिस्ट्रार को निलंबित किया गया, राम दत्त मिश्र को किया गया निलंबित, कार्यों में कर्तव्य निष्ठा से कार्य का करने का पाया गया दोषी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 14.62 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति।

सीएम धामी भी दे चुके है सख्त कार्यवाही का निर्देश, पूरे मामले पर एस आई टी हो चुकी है गठित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *