सड़क हादसा : हरदोई जिले में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर।

ख़बर शेयर करें -

रोड एक्सीडेंट: हरदोई जिले में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर”सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

 

रोशनी पांडेयसह संपादक

हरदोई जिले में पाली-शाहाबाद मार्ग पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। यह घटना शाहजहांपुर जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला छोटा ककरा खुर्द के पाली में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल के निर्देश पर अवैध शराब पर सख्त शिकंजा, ट्रांसपोर्ट नगर से 11 पेटी अवैध शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

 

 

स्थानीय पुलिसकर्मी यूनुस (20) और उसके भाई युसूफ (23) पाली में एक दुकान पर काम करने के लिए गए थे। शुक्रवार रात वापस घर जाते समय, उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे बेहटा गोकुल के हुसेपुर करमाया निवासी अजीम (22) और आफाक (25) की बाइक से टक्कर लग गई। इस भिड़ंत में यूनुस और युसूफ सड़क की तरफ गिर गए और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जीएसटी छापे पर उठे सवाल — ट्रांसपोर्टर ने लगाया “व्यक्तिगत स्वार्थ” में कार्रवाई का आरोप।

 

 

 

पुलिस ने उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया लेकिन उनकी मौत का ऐलान किया गया। उनके भाई आफाक को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्रशासन का अतिक्रमण पर बड़ा एक्शन — कोसी रोड, चूड़ी गली और बाजार क्षेत्र में चला अभियान।

पुलिस ने घटना के पश्चात तीनों शवों को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है और घटना का शिकंजा अब पुलिस जाँच में है। यूनुस की शादी अभी ईद पर तय हुई थी और इस खुशी के लिए वह और उसके परिवार को तैयारियां कर रहे थे, लेकिन यह दुर्भाग्यवश उनके जीवन को उजाड़ दिया। घटना के पीड़ितों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *