“Snake Bites Sleeping Siblings at Home: Brother and Sister Admitted to Hospital, Both in Critical Condition” “सांप ने घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को डस लिया: भाई-बहन अस्पताल में भर्ती,  दोनों की हालत नाजुक”

"Snake Bites Sleeping Siblings at Home: Brother and Sister Admitted to Hospital, Both in Critical Condition"
ख़बर शेयर करें -

“Snake Bites Sleeping Siblings at Home: Brother and Sister Admitted to Hospital, Both in Critical Condition” “सांप ने घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को डस लिया: भाई-बहन अस्पताल में भर्ती,  दोनों की हालत नाजुक”

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

डोईवाला – घर में सो रहे मासूम भाई-बहन को सांप ने डस लिया। परिवारजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां हालत नाजुक बनी हुई है। घटना से परिवार के लोग सहमे हुए हैं। नगर पालिका की पंचवटी कालोनी में अपराह्न चार बजे अरविंद पांचाल की साढे़ चार वर्षीय बेटी आशी और तीन साल का बेटा शिवांश घर में सो रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  नवम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में जागर और नशा मुक्ति पर विशेष प्रस्तुति

 

 

इसी बीच जहरीला सांप घर में घुस आया। सांप ने आशी और उसके भाई शिवांश को काट लिया। परिवारजन दोनों को हिमालयन अस्पताल लेकर गए। वहां उनका उपचार चल रहा है। परिवारजनों की सूचना पर लच्छीवाला वन रेंज के कर्मचारी सांप को पकड़ने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को पीएमएवाई-ग्रामीण और प्रधानमंत्री जनमन योजना में देशभर में पहला स्थान।

 

 

कर्मचारियों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति का था। घटना के बाद अरविंद पांचाल हर्रावाला में काम कर रहे थे। बच्चों को सांप के डसने की सूचना मिलते ही घर पहुंचे। दोनों बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *