“गुजरात की महिला यात्री गंगा में बह गई, खोज में जुटी एसडीआरएफ।
उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक
ऋषिकेश में मंगलवार सुबह, गुजरात की एक महिला यात्री गंगा नदी में बह गई। एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम महिला की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि यह महिला नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर अहमदाबाद, गुजरात से यात्रियों के दल के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी।
वह आश्रम में रह रही थी। सुबह को वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान गंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया और पैर फिसलने से वह तेज धारा में बह गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की।
एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर अहमदाबाद, गुजरात से यात्रियों के दल के साथ ऋषिकेश घूमने आई थी। वह आश्रम में रह रही थी। आज सुबह वह मस्तराम घाट पर नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान अचानक गंगा का जलस्तर बढ़ गया और पैर फिसलने से वह तेज धारा में बह गई।