नौगांव मोटर मार्ग पर कार नदी में गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल।

"Car Plunges into River on Naugawan Motor Road, Two Youths Seriously Injured"
ख़बर शेयर करें -

“Car Plunges into River on Naugawan Motor Road, Two Youths Seriously Injured” उत्तरकाशी: नौगांव मोटर मार्ग पर कार नदी में गिरी, दो युवक गंभीर रूप से घायल।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

“Car Plunges into River on Naugawan Motor Road, Two Youths Seriously Injured” उत्तरकाशी, सोमवार: थाना पुरोला के अंतर्गत नौगांव मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्री होकर 30 मीटर नीचे कमल नदी में गिर गई। इस हादसे में सवार हिमाचल निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार दिया गया और दून मेडिकल कालेज रेफर किया गया। उन्हें इलाज के लिए तत्काल दौरानी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

 

सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब नौगांव मोटर मार्ग पर पट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित होकर कमल नदी में गिरी। इसपास के ग्रामीणों ने कार में सवार घायल विवेक सिंह पुत्र देशराज और देवराज पुत्र प्रेम लाल निवासी बिलाशपुर हिमाचल को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री बोले - उत्तराखंड के युवाओं की ईमानदारी और लगन ही राज्य की सबसे बड़ी पूंजी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *