नवागंतुक जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विकासखण्ड बाराकोट क्षेत्र का किया निरीक्षण।

ख़बर शेयर करें -

नवागंतुक जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने विकासखण्ड बाराकोट क्षेत्र का किया निरीक्षण।

 

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

नवागंतुक जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा विकासखण्ड बाराकोट क्षेत्र का निरीक्षण किया। बाराकोट पहुंचने पर नवागंतुक जिलाधिकारी का अधिकारियों कार्मिकों तथा अन्य के द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी  पांडे ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना । इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी के सामने बाराकोट में तहसील भवन बनाने, डिग्री कॉलेज खोलने, स्थाई एसडीएम व तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन में नैनीताल पुलिस अलर्ट, 480 से अधिक दुकानों की हुई सघन चेकिंग।

 

 

 

जिलाधिकारी ने उन्हें उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तथा शीघ्र ही बाराकोट क्षेत्र का दौरा करने की बात कही। जिलाधिकारी ने कहा चंपावत को आदर्श जिला बनाना उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

 

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा आपदा प्रभावित गल्ला गांव, जहॉ 8 विस्थापन वाले परिवारों द्वारा भवनों का निर्माण किया जा रहा है उनका भी निरीक्षण किया। उन्होंने विकास खण्ड कार्यालय बाराकोट, तहसील,एनएच का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोलिढेक झील के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने झील से शीघ्र ही पेड़ हटाकर पानी भरने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी खजान चंद्र जोशी, आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय, तहसीलदार विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *