केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर में एनएच 74 पर बने ढेला पुल का निरीक्षण किया, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ख़बर शेयर करें -

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने काशीपुर में एनएच 74 पर बने ढेला पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल का नशा तस्करों पर करारा वार—हल्द्वानी में XUV700 से 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

रविवार को काशीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री भट्ट ने काशीपुर के पास एनएच 74 पर बने ढेला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया बीते दिनों भारी बरसात के कारण इस पुल का एक हिस्सा अचानक गिर गया था। श्री भट्ट ने मौके पर निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए समय-समय पर पुलों के रखरखाव की देखरेख की व्यवस्था करने को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर हल्द्वानी में मेला, मत्स्यपालकों को मिली अनुदान राशि।

 

 

 

श्री भट्ट ने कहा कि सरकार और अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य में जुटे हैं जल्द मार्ग को ठीक कर दिया जाएगा। इस दौरान जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं पार्टी के कार्यकर्ता और प्रशासनिक व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *