77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ध्वजारोहण किया।

ख़बर शेयर करें -

77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ध्वजारोहण किया।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,
बरेली 16 अगस्त, 2023ः 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम, इज्जतनगर रोड संख्या 4 में आयोजित भव्य समारोह में मंडल रेल प्रबन्धक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल की महिला एवं पुरुष से सुसज्जित टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके पूर्व ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत वॉकाथन का आयोजन रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम से, आफीसर्स कालोनी, नैनीताल रोड, रेलवे कालोनी के रास्ते न्यू मॉडल कॉलोनी स्थित खेल मैदान तथा वापसी कर किया गया।

 

 

 

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा संचालित गीतांजल प्राइमरी स्कूल, गीतांजली जूनियर हाई स्कूल, मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल तथा केन्द्रीय विद्यालय, पूर्वोत्तर रेलवे के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पीटी शो की भव्य प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। ताइक्वांडो के बच्चों ने जान हथेली पर रखकर अद्भुत करतब दिखाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर करनपुर आदर्श विद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

 

 

 

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने देश की स्वतंत्रता हेतु अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं देशभक्तों को नमन किया। उन्होंने सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षाबल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की जो विषम परिस्थितियों में भी देश की एकता एवं अखण्डता को बनाये रखने में अपना अक्षुण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमृत काल के दौरान नागरिकों के जीवन में अमूल-चूक सुधार लाने का संकल्प लिया गया है। इसके निमित्त समस्त इज्जतनगर मंडल पर भी अनेक प्रयास किये जा रहे है। स्वतंत्रता के पश्चात् देश के भी अनेक प्रयास किये जा रहे है। स्वतंत्रता के पश्चात् देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं रेल परिवहन सुविधा के विकास में रेलवे की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मंडल के 17 स्टेशनों को चयनित किया गया है, जहाँ आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का विकास एवं विस्तार किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रशासनिक फेरबदल : कई आईएएस, आईएफएस और राज्य सेवा अधिकारियों का तबादला।

 

 

 

इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि वर्तमान वितीय वर्ष में माह जुलाई, 2023 तक मंडल को रु. 208.84 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त हो चुका है। मंडल द्वारा प्रदान की जा रही रेल परिवहन सुविधा के प्रति रेल यात्रियों के बीच विश्वास सुदृढ़ हुआ है। जिसके परिणामस्वरुप माह जुलाई, 2023 के अंत तक 19.64 मिलियन यात्रियों का परिवहन किया गया। इसी प्रकार इस वितीय वर्ष के माह जुलाई के अंत तक मंडल का लदान 0.478 मिलियन टन रहा जो कि लक्ष्य 0.400 मिलियन टन से 19.5 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

 

 

रोड संख्या 4 पर स्थित स्काउट कुटीर में पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड, इज्जतनगर द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात् स्काउट एवं गाइड सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जो देशभक्ति, देश की संस्कृति से परिपूर्ण रही। जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना कह।

 

 

 

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार परिसर में मंडल रेल प्रबंधक, अपर मंडल रेल प्रबंधकों, शाखा अधिकारियों सहित नरवो की पदाधिकारियों द्वारा भू-दृश्य के निमित सघन वृक्षारोपण किया गया। मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर का भ्रमण कर अंतरंग रोगियों से रूबरू होकर उनका कुशलक्षेम पूछा एवं उनके स्वास्थ्य से संबंधित उपस्थित चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महिला कल्याण संगठन (नरवो), इज्जतनगर द्वारा रोगियों के लाभार्थ 2 अद्द आर.ओ. प्लांट समर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *