सीओ खटीमा बीर सिंह का हुआ प्रमोशन मिला अशोक स्तंभ “सीओ से बने एड.एस.पी।

ख़बर शेयर करें -

सीओ खटीमा  बीर सिंह का हुआ प्रमोशनl मिला अशोक स्तंभ “सीओ से बने एड.एस.पी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

यह भी पढ़ें 👉  सेब, कीवी, मिलेट और ड्रैगन फ्रूट नीति से बागवानी को नई दिशा - 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ किसानों को

सीओ सिटी खटीमा  बीर सिंह को उत्तराखंड शासन द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (CO) से अपर पुलिस अधीक्षक (AdSP) के पद पर पदोन्नत किया गया है l

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली सुरक्षा को लेकर नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर — एसएसपी ने दिए विजिबल पुलिसिंग और फायर सेफ्टी के निर्देश,  लंबित विवेचनाओं पर फटकार, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान।

 

इस क्रम में आज एसएसपी डॉ० मंजुनाथ टी सी, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल व एसपी काशीपुर अभय सिंह द्वारा बीर सिंह के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाया गया व उनको बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर्व पर खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई — मिठाई, पनीर और बेकरी के नमूने जांच को भेजे गए।

 

मीडिया सैल
उधमसिंह नगर पुलिस