बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध: यातायात में बाधा।

ख़बर शेयर करें -

बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से हाईवे अवरुद्ध: यातायात में बाधा।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

उत्तराखंड के बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के टैया पुल के पास मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। हाईवे के बंद होने के बाद वाहनों की लंबी कतारें बन गई हैं। बीआरओ द्वारा हाईवे को साफ करने का काम शुरू किया गया है, लेकिन पहाड़ी से लगातार मलबा आने के कारण हाईवे बार-बार बंद हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  UPNL कर्मचारियों के हित में सरकार का ऐतिहासिक निर्णय, समान वेतन का मार्ग साफ

 

शनिवार को भीमताल के तोताघाटी में आने वाले मलबा के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे लगभग 16 घंटे तक बंद रहा। इसके परिणामस्वरूप चारधाम यात्री और अन्य लोग दिक्कतों का सामना करने को मजबूर हुए। वाहनों को उनकी आवश्यकताओं की वस्तुएं भी समय पर नहीं पहुंच सकीं। विद्युत विभाग द्वारा काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन मलबा की वजह से काम बार-बार बंद हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में बोले सीएम धामी: गीता मानवता का शाश्वत मार्गदर्शन

 

भल्लेगांव के पास भी भूस्खलन के कारण हाईवे बंद हो गया था, लेकिन इसे शाम तक सुचारू किया जा सका। इसके बाद देवप्रयाग से 12 किमी आगे श्रीनगर मार्ग पर भल्लेगांव के समीप फिर से मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था, जिसे शाम तक हटाया गया।