चैकिंग के दौरान दो लाख की नकदी बरामद।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय –  सह सम्पादक

रुद्रपुर- आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के परिपेक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक/एस एस पी के आदेश अनुसार आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु पुलिस ने संदिग्ध वाहन चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस शहर के इंदिरा चौक पर पर वाहन चैकिंग अभियान चला रही थी।इसी बीच पुलिस टीम ने रामपुर रोड़ से एक कार सफेद रंग रजिस्ट्रेशन संख्या डीएल 12 सीबी 3078 को चैकिंग के लिए रोका तो कार सवार अशोक चदना पुत्र आर के चदना निवासी मैन बाजार महरौली एसबीआई नयी दिल्ली के अलावा दो अन्य व्यक्ति हरनूर सिंह पुत्र सुखजिंदर सिंह निवासी फरीद कोट पंजाब व वैभव चदना पुत्र अशोक चदना निवासी मैन बाजार नयी दिल्ली की पुलिस टीम ने तलाशी ली तो चालक सीट के नीचे की तरफ से एक पीला लिफाफा पुलिस को बरामद हुआं।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

पुलिस ने जब लिफाफा अंदर से खोलकर देखा तो उसमें 500-500 रुपए के नोटों की चार गड्डी बरामद हुई।गिनने पर कुल दो लाख रुपए की नकदी इस वाहन से पुलिस ने बरामद की बरामद रकम के दस्तावेज कार चालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराएं गए न ही रकम वाहन में होने का कोई संतोषजनक जवाब चालक दे पाया। पुलिस ने अशोक चदना के कब्जे से कुल दो लाख रुपए बरामद किए। आचार संहिता के उल्लघंन व बरामद रकम का चुनाव में दुर उपयोग करने के संदेह से पुलिस ने उक्त रकम को ज़ब्त कर लिया। पुलिस टीम में सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, सिपाही प्रकाश दफोटी, नारायण सिंह,दीपक भट्ट,उप निरीक्षक दिनेश उप्रेती शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *