उत्तराखण्ड के कुमॉऊ में रेड अलर्ट:  अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश। 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखण्ड के कुमॉऊ में रेड अलर्ट:  अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश। 

 

रोशनी पांडेय संपादक

 

मौसम विभाग देहरादून से प्राप्त मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के कुमॉऊ क्षेत्र में दिनांक 23/08/2023 (बुधवार) से 24/08/2023 (गुरुवार) को रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी फिंचाराम ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है तथा क्षेत्र में तैनात समस्त अधीनस्थ कार्मिकों व संसाधनों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  8वें ज्योतिष महाकुंभ में सीएम धामी शामिल, पं. पुरुषोत्तम गौड़ सम्मानित

 

विशेषतः जनपद में पेड़़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के निर्देश दिए, वर्षा के उपरान्त बैराज नदियों/नालों में तेज जल प्रवाह के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने को कहा गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  *भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच SSP डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने उत्कृष्ट सेवा हेतु 53 अधिकारी-कर्मचारी किए सम्मानित* *नैनीताल पुलिस की दिव्य रैतिक परेड बनी आकर्षण का केंद्र*

 

 

अपर जिलाधिकारी फिंचाराम ने लोक निर्माण विभाग के समस्त खण्डों को भूस्खलन से संवेदनशील मार्गो पर उक्त अवधि में जे0सी0बी0 मशीनों एंव गैंग कार्मिकों की तैनाती 24×7 सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिला/परगना/विकासखण्ड एंव संबधित क्षेत्र में अधिकारियों को अपने-अपने मुख्यालय पर बने रहने तथा अपने मोबाइल फोन ऑन रखने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक घण्टे की आपदा संबधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम एंव जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को 05942-231178/231179 तथा टोल फ्री नंबर (1077) पर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।