ग्रामीण लोग गंदा पानी पीने को है मजबूर। फैल सकते हैं कई संक्रमांक रोग।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर के ग्राम चोरपानी मे पिछले कई दिनों से कई लोगों के घरों में सरकारी नलों से गंदा पानी आ रहा है। जिसको वह पीने के लिए मजबूर है। जल संस्थान इस मामले में किसी भी तरह का संज्ञान नहीं ले रहा है इस गंदे पानी से फैल सकते हैं कई संक्रामक रोग आज भी दिनांक 23 8 23 को ग्रामचोरपानी में सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक पीने के पानी की सप्लाई इतने गंदे पानी से रही और ऐसा लगातार होता रहता है।
ग्रामीणों में गन्दे पानी को लेकर रोस व्याप्त है। जल संस्थान के द्वारा अगर जल्दी इसका संज्ञान नहीं लिया गया तो ग्राम चोरपनी में फैल सकते है कई संक्रामक रोग जिसकी सारी जिम्मेदारी जल संस्थान विभाग और आला अधिकारियों की होगी।
