चार वाहनों पर जुर्माना और चारों वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई।
सलीम अहमद साहिल – सवांददाता
वन विभाग अवैध खनन माफिया ओर वन विभाग की भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों को बकसने के मूड में नहीं है। प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य के निर्देशन में वन विभाग अवैध खनन माफियाओं पर नकेल कसने और उनके वाहनों को चीज करने की ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रहा है अवैध खनन में सीज हुए वाहनों को लेकर आज प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद आर्य ने कोर्ट लगाकर चार वाहनों पर जुर्माना करते हुए चार वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्रवाई की।
वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित करने को लेकर खनन माफियाओं में हड़कंप भी मचा हुआ है जो वाहन बार-बार अवैध खनन करते हुए पकड़े जाते हैं उन पर जुर्माने की कार्यवाही के साथ-साथ सरकारी संपत्ति घोषित करने की कार्यवाही भी चल रही है।

























