शिवनाथपुर पश्चिमी बीट प्लाट सं-01 (आमपोखरा राजि) मे अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की गई।

ख़बर शेयर करें -

शिवनाथपुर पश्चिमी बीट प्लाट सं-01 (आमपोखरा राजि) मे अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की गई।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

यह कार्यवाही प्रातः 08 बजे से पुलिस एवम राजस्व विभाग की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा शुरू की गई। कार्यवाही के अंतर्गत झोपड़ी को नष्ट करना तथा 3.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सीमा पर अतिक्रमणकारी द्वारा बनाई गई तारबाड़ को जेसीबी द्वारा हटाया जाना शामिल था।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा से निपटने को उत्तराखंड तैयार, शीतलहर पूर्व तैयारी पर एकदिवसीय कार्यशाला।

 

 

वन विभाग की ओर से उपप्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रशिक्षु अधिकारी (सहायक वन संरक्षक) तथा प्रभाग के अंतर्गत चार राजियों (आमपोखरा, रामनगर, बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा) के वनक्षेत्राधिकारियों सहित स्टाफ उपस्थित था।

यह भी पढ़ें 👉  अंकिता भंडारी प्रकरण में CBI जांच की संस्तुति पर मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार।

 

 

राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की ओर से सीओ अपनी टीम के साथ उपस्थित थे, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।