सड़क हादसा : रोडवेज की बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, हादसे में 14 यात्री घायल।

ख़बर शेयर करें -

सड़क हादसा : रोडवेज की बस हुई दुर्घटना ग्रस्त, हादसे में 14 यात्री घायल।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

शिमला : हिमाचल प्रदेश में बस हादसे के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर बार एचआरटीसी की बस कही न कही हादसे का शिकार हो जाती है, ताजा मामला शिमला जिले ठियोग का है। जहां आज सुबह लेलूपुल के पास हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस पलट गई। जिससे बस में सवार 14 यात्रियों को चोटें आई है, घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  *शहर में आपराधिक घटनाओं में लगेगी लगाम, स्वंय मैदान में उतरे पुलिस कप्तान* *चलाया "सेनेटाइज अभियान"*

 

 

जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस (HP 03 6127) शिमला से थरोच जा रही थी। यह बस सुबह 8 बजे के करीब शिमला से थरोच के लिए निकली थी, जो रास्ते में अनियंत्रित होकर लेलूपुल के पास पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. यदि यह बस सड़क से बाहर की और पलटी होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।  हादसे में 14 पैसेंजर को चोट लगी है. जिनको इलाज के लिए ठियोग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।