सभासद की अगुवाई मे कल धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णजन्मआष्ट्मी का कार्यक्रम।

ख़बर शेयर करें -

सभासद की अगुवाई मे कल धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्णजन्मआष्ट्मी का कार्यक्रम।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर – कल गोकुल धाम से लेकर पुरे देश, प्रदेश मे हर जगह जगह श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी की धूम रही,कथावाचकों व पुराणों के अनुसार आज़ ही के दिन प्रभु श्री कृष्ण ने वासुदेव व देवकी के घर जन्म लिया था,बाद मे जिनका पालन पोसण माता यसोदा और गोकुल के राजा नन्द द्वारा किया गया, इस पर्व को पूरा देश बड़े हर्षोउल्लास के साँथ मनाता है, कल रामनगर क्षेत्र के पम्पापुरी सभासद भुवन सिंह डंगवाल की अगुवाई मे क्षेत्रवासियो द्वारा नन्हे मुन्ने कलाकारों के साँथ, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम कर इस पर्व को धूम धाम से मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत-उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस

 

 

 

कार्यक्रम मे सर्वप्रथम सभी क्षेत्रवासियो व नन्हे कलाकारों द्वारा भूमिया मंदिर मे राधा कृष्ण व माँ जगदम्बा की पूजा अर्चना की गयी, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा बच्चों को आशीर्वाद वचन दिए गए, जिसमे मुख्य अतिथि शहर के व्यवसायी अतुल मेहरोत्रा व उनकी धर्म पत्नी ममता मेहरोत्रा रही,कार्यक्रम की शुरुवात बच्चों द्वारा सर्वप्रथम कला प्रतियोगिता से करी गयी जिसमे क्षेत्र के लगभग 47 बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिसमे 4 वर्ष से 8 वर्ष का ेएक ग्रुप व 9 वर्ष से 14 वर्ष का दूसरा ग्रुप रहा।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही: शिक्षक व कर्मचारी वेतन और वेतनवृद्धि को तरसे, महीनों से अधर में फंसे प्रकरण।

 

 

 

जिसमे इशिका रावत जूनियर मे व प्रियांश डंगवाल सीनियर मे प्रथम रहे,तत्पश्चात कार्यक्रम मे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता की गयी जिसमे देवेश बुधोरी प्रथम रहे, कार्यकम मे बच्चों द्वारा पहाड़ी व राधा कृष्ण भक्ति संगीत मे नृत्य प्रतियोगिता मे ेएक से बढ़कर ेएक कार्यक्रम प्रस्तुत किये,जिसमे जूनियर वर्ग मे अनन्या रावत व सीनियर वर्ग मे गुंजन व भूमिका प्रथम श्रेणी मे रहे,कार्यक्रम मे श्री हरीश कड़ाकोटी, शंकर दत्त बोड़ाई व देवरानी द्वारा निर्णायक की भूमिका की गयी, कार्यक्रम मे अतिथि स्वरूप गणेश रावत, कुबेर सिंह अधिकारी, हर सिंह मनराल, लकचोरा रहे, कार्यक्रम मे क्षेत्र के लगभग 123 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में JICA उद्यान विकास परियोजना की उच्च स्तरीय बैठक सम्पन्न।

 

 

 

कार्यक्रम मे युवराज चौहान, लक्षित, अक्षत, सचिन, हेमंत नेगी,नरेंद्र रावत, विनोद शर्मा,चंदू बुदोड़ी, दिव्यांश बिष्ट का विशेष सहयोग रहा, कार्यक्रम मे नन्हे बालक कृष्णा द्वारा केक काटकर लोगो को प्रसाद स्वरूप केक व फल वितरण किया गया व जोशी परिवार द्वारा सभी भक्तजनो हेतु सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था कराई गयी।