दिल्ली का पर्यटक गंगा में बह गया, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली का पर्यटक गंगा में बह गया, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

 रोशनी पांडेय – सह संपादक

ऋषिकेश- लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अन्तर्गत 22 वर्षीय दिल्ली निवासी प्रिंस राजपूत अपने 9 साथियों के साथ घूमने के लिए लक्ष्मण झूला पहुंचा। इस दौरान संत सेवा आश्रम घाट पर प्रिंस नहाने के लिए गंगा में उतर गया। गहराई और बहाव का अंदाजा नहीं होने की वजह से प्रिंस अचानक गंगा की तेजधार के साथ बह गया। साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन प्रिंस का गंगा में अभी तक कुछ पता नहीं चला है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशन चलाकर प्रिंस को तलाश करने का अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल प्रिंस का कुछ पता नहीं चला है।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारी - मुख्यमंत्री

 

 

जगह-जगह गोताखोर भी प्रिंस को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन भी दिल्ली से लक्ष्मण झूला संत सेवा आश्रम घाट पर पहुंच चुके हैं।