पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में मनाया जा रहा है।

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल द्वारा ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में मनाया जा रहा है।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

पूर्वोत्तर रेलवे,इज्जतनगर मंडल
बरेली 16 सितम्बर, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2023 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 16 सितम्बर 2023 को मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों जैसें- इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, भोजीपुरा, पीलीभीत, टनकपुर, किच्छा, बहेड़ी, पंतनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी एवं रामनगर आदि स्टेशनों पर सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ ही अपील की गई।

यह भी पढ़ें 👉  सचिवालय में संविधान दिवस कार्यक्रम: मुख्य सचिव बर्द्धन ने किया प्रस्तावना पाठ

 

 

 

कि हम सभी देशवासियों का यह कर्त्तव्य है कि ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करके अपने, नगर, मोहल्ले, गाँँव एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रख कर हम भारत माता की सेवा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्पोर्ट्स, ग्रीन लाइवलीहुड और यूथ एम्पावरमेंट मॉडल की मुख्य सचिव ने की सराहना।

 

 

‘‘स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत‘‘ नारे के साथ रेल कर्मियों, गैर सरकारी संगठनों तथा स्कूली बच्चों की मदद से मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर प्रभात फेरी लगाकर स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया गया। रेलवे स्टेशनों, ट्रैक, यार्ड या डिपो, रेलवे कॉलोनियों के परिसर के निकट के क्षेत्रों मेें खुले में शौच के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के तरफ बढ़ाया गया प्रत्येक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने के लिए एक अच्छी पहल होगी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल श्री आनन्द बर्द्धन जी की अध्यक्षता में पिटकुल की 104वीं निदेशक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुयी

 

 

 

रोहित गुप्ता
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक