अचानक बिजली का तार टूट जाने की वजह से एक बालिका की मौत, परिजनों में दुखभरी चीख-पुकार।

ख़बर शेयर करें -

अचानक बिजली का तार टूट जाने की वजह से एक बालिका की मौत, परिजनों में दुखभरी चीख-पुकार।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में शनिवार को अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने से एक बालिका की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर परिजनों के रोने- बिलखने से गांव में चीख- पुकार मच गई।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार।

 

गांव निवासी अंशु (13) सुबह आठ बजे घर के बाहर बर्तन धोने के लिए बाल्टी में पानी भरकर जैसे बर्तन के पास आई, ऊपर से गुजर रही बिजली का तार टूटकर उसके ऊपर गिर गया। इससे बिजली से झुलसकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों के रोने- बिलखने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

मृतका के पिता रामअवध राम मेहनत मजदूरी करके बच्चों का जीविका चलाते थे। लेकिन काफी दिनों से गंभीर बीमारी के चलते खाट पर पड़े हुए। मृतका की मां शारदा देवी की दो वर्ष पूर्व गंभीर बीमारी के चलते मौत हो है। घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि ने पहुंचकर सांत्वना दी। ग्राम प्रधान संतोष यादव ने पहुंचकर परिजनों का मदद की।