राजकुमार ठुकराल ने नाम वापसी नहीं लिया तो पार्टी से किया जाएगा निष्कासित-अजय भट्ट

ख़बर शेयर करें -

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर- भारतीय जनता पार्टी ने रुद्रपुर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे राजकुमार ठुकराल को खुली चेतावनी दी है। रुद्रपुर पहुंचे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बागी विधायक राजकुमार ठुकराल को मानने के हर संभव प्रयास किए। लेकिन वह नहीं मानें। जिसके बाद केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बागी विधायक राजकुमार ठुकराल को सख्त लहजे में चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लडने वाले बागी विधायक राजकुमार ठुकराल पर पार्टी कड़ी कार्रवाई कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भी उम्मीदवार को टिकट दिया,उसे सब एक जुट होकर चुनाव लडने का काम करें। भट्ट ने कहा कि इससे पहले दो बार संगठन के टिकट पर विधायक राजकुमार ठुकराल ने यहां से चुनाव लडा,उस समय सभी ने एक जुट होकर उन्हें चुनाव लडने का कार्य किया। लेकिन आज जब पार्टी ने उनकी जगह भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा को टिकट दे दिया तो उन्होंने बागी तेवर दिखाते हुए निर्दलीय चुनाव लडने का फैसला कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  वैश्य समाज हमेशा सरकार के साथ मिलकर विकास के पथ पर अग्रसर रहेगाः मुख्यमंत्री।

 

उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है,जो कोई भी पार्टी के फैसले के खिलाफ जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।अजय भट्ट ने कहा कि यदि ठुकराल नाम वापसी नहीं लेते हैं तो उन्हें भाजपा से पांच सालों तक निष्कासित कर दिया जाएगा। भट्ट ने साफ लफ्जों में कहा कि आज नाम वापसी का अंतिम दिन है,ऐसे में पार्टी का सम्मान करते हुए उन्हें अपना नाम वापसी लेना चाहिए।अगर ऐसा नहीं होता है, ठुकराल को भाजपा से बाहरी का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *