समाज सेवा विकास पार्टी की किया विस्तार।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

आज समाज सेवा विकास पार्टी की उत्तर प्रदेश जिला लखीमपुर खीरी में मोहमदी गोला में बाबा गोखरननाथ बोले नाथ जी के दर्शन किए और समाज सेवा विकास पार्टी उत्तर प्रदेश में विस्तार करते हुए पहली बैठक जिला अध्यक्ष विनय प्रकाश पटेल जी ने जिला खीरी रोड अरुण मार्केट से होते हुए कई जगह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ राष्ट्रीय महासचिव दुर्वेश कुशवाहा आजाद और भानू प्रताप को कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष बनने की विनय की जिला कमेटी ने बधाई दी में स्वागत किया गया और जिला अध्यक्ष विनय प्रकाश पटेल के आवास ग्राम करमुलहापुर में सम्पन्न हुई।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 कुलदीप राठौड़ जी ने समाज सेवा विकास पार्टी की नीतियों और किसानों मजदूरों की हिट की बात करते की ओर भाजपा ,सपा,बसपा कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की यह सभी एक ही विचार धारा की है पार्टी है जो चुनाव के समय नजर आती है इन पार्टियों के नेता विधायक सांसद मंत्री भी 5 साल तक दिखाई नहीं देती है चुनाव के समय ये सब किसान मजदूर के हित की बाते करने के बदा करते है और कहा की हम सब सर्व समाज सभी धर्मों का सम्मान करते है और बड़े बुजुर्गों का आशिर्वाद लिया वरिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महासचिव डीके आजाद जी ने जिला कमेटी के नए सदस्यों को पार्टी की नीतियां और संगठन को मजबूत करने पर विचार किए।
और उत्तर प्रदेश कार्यवाक प्रदेश अध्यक्ष भानू प्रताप ने कहा की समाज सेवा विकास पार्टी का उत्तर प्रदेश मे जल्द ही संगठन का विस्तार करेगे हरदोई के जिला महासचिव दिनेश तिवारी जी ने पार्टी हिट पर विचार रखे और जिला अध्यक्ष विनय पटेल जी ने कहा में जिला लखीमपुर खीरी में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचने और संगठन मजबूत करने का काम करूंगा इस अवसर पर संतोष कुमार,अजय पटेल ,संजय कुमार, मांगू लाल ,निरंजन लाल,मनोज कुमार,राहुल वर्मा ,गुड्डू वर्मा, प्रकर्मा जी, मोजूद रहे ।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी – समाज सेवा विकास पार्टी
