मोबाइल शाप में चोरी का खुलासा,एक युवक गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय – सह सम्पादक

रुद्रपुर- शहर में बैखौफ चोरों ने धावा बोल अटरिया मंदिर मार्ग स्थित एक मोबाइल दुकान का शटर काटकर हुई मोबाइल चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस मामले में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ट्रांजिट कैंप थाना में इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभय सिंह ने बताया कि अटरिया मंदिर मार्ग निवासी अमन प्रजापति की प्रजापति टेलीकॉम की दुकान है।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता से समृद्धि की राह पर अग्रसर उत्तराखंड, सहकारिता आंदोलन बनेगा ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण का प्रेरक सूत्र

 

बीती चार फरवरी को उसकी दुकान से शटथ काटकर चार मोबाइल फोन चोरों ने चोरी कर लिए थे। जिसमें मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। शनिवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर अटरिया पुल के पास से संदिग्ध घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात काबूल करते हुए अपना नाम सौरभ प्रजापति निवासी जगतपुरा बताया।जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिए। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुंदरम शर्मा,एस आई धीरज टम्टा, सिपाही पंकज सजवाण, राकेश खेतवाल, दिनेश चंद्र, तारादत्त पंत शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *