“हरिद्वार उप जिलाधिकारी ने प्रेम राइस मिल्स पर सरकारी राशन की कालाबाजारी में की छापेमारी”

ख़बर शेयर करें -

“हरिद्वार उप जिलाधिकारी ने प्रेम राइस मिल्स पर सरकारी राशन की कालाबाजारी में की छापेमारी”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

हरिद्वार – उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह ने बहादराबाद स्थित प्रेम राइस मिल्स पर सरकारी राशन की कालाबाजारी पर छापेमारी की। आपको बता दें कि मिल के खिलाफ लंबे समय से अवैध गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी और अवैध तरीके से ख़रीद फरोख्त कर सरकारी राशन को ठिकाने लगाया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में की जनसुनवाई, जनता की समस्याएं सुन दी त्वरित समाधान के निर्देश

 

छापेमारी के दौरान करीब 650 कुंतल चावल भी बरामद किये हैं। उप जिलाधिकारी जयवीर सिंह ने संबंधितों के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं गोदाम को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘द डांस वार’ में प्रतिभाओं का धमाकेदार प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित।

 

 

कार्यवाही के दौरान स्थल पर राजस्व उप निरीक्षक देवेश घिल्डियाल, आशीष ममगाई, मंडी निरीक्षक देवेंद्र कुमार त्यागी, मंडी सहायक अजय आदि उपस्थित रहे।