“वन सुरक्षा बल की कार्रवाई: बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

“वन सुरक्षा बल की कार्रवाई: बिना रॉयल्टी के उपखनिज ले जाते हुए पकड़ा।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने दिए निर्देश — बोर्ड में सचिव वित्त और तकनीकी विशेषज्ञ को किया जाए शामिल

श्रीमान प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर, वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में आज दिनांक 17,10,2023 को वन सुरक्षा बल द्वारा गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते समय

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का शुभारंभ, 12 टीमों ने लिया भाग।

 

हाईवे पर गढीहुसैन के पास वाहन संख्या ,up 20 bt 3319 , 16 टायरा को बिना रॉयल्टी के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा

यह भी पढ़ें 👉  तरुण ताइक्वांडो एकेडमी का शानदार प्रदर्शन — 32वीं राज्य ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में 1 स्वर्ण व 3 कांस्य पदक।

 

 

वाहन को वन अभिरक्षा में लेकर पतरामपुर राजि परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया।