उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर श्री प्रेम सिंह खिमाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर जनपद ऊधम सिंह नगर में दिनांक 12 मार्च, 2022 ( द्वितीय शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक जिला न्यायालय रूद्रपुर सहित वाहय स्थित दीवानी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया दिनांक 12 मार्च 2022 ( द्वितीय शनिवार ) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री – लिटीगेशन के निम्न वादों का निस्तारण किया जाएगा जैसे भरण पोषण धारा 138 एन0 आई0 एक्ट धन वसूली आपराधिक शमनीय व सिविल श्रम विवाद विद्युत व जलकर बिल से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त न्यायालयों में लम्बित शमनीय प्रकृति के आपराधिक वाद, धारा धारा 138 एन0 आई0 एक्ट धन वसूली वाद मोटर दुर्घटना प्रतिकर बाद श्रम संबंधी वाद विद्युत व जलकर बिल संबंधी वाद वैवाहिक वाद ( तलाक को छोड़कर ) भूमि अधिग्रहण वाद .भुगतान व भत्तों से संबंधित सर्विस के मामले जिला न्यायालय में लम्बित राजस्व वाद एवं अन्य सिविल मामले ( किरायेदारी सुखाधिकार व्यादेश ) आदि मामलों का निस्तारण किया जाएगा।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर श्री अविनाश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति अपने मामलों को दिनांक 12 मार्च, 2022 ( द्वितीय शनिवार ) को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं तो वे दिनांक 12 मार्च 2022 से पूर्व किसी भी कार्यदिवस में संबंधित न्यायालय में स्वयं या अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या ए० डी० आर० केन्द्र जिला न्यायालय परिसर, रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में बने ड्राप बॉक्स में अपना आवेदन जरिए अधिवक्ता के ड्राप करवाकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में या दूरभाष संख्या 05944 250682 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।
