“रामनगर क्षेत्र में वन सुरक्षा बल के द्वारा अवैध प्रकाष्ट के खिलाफ कठिन प्रहार: ट्रक में जामुन, शीशम, और पॉपलर लकड़ी के साथ रवन्ना बरामद”।

ख़बर शेयर करें -

“रामनगर क्षेत्र में वन सुरक्षा बल के द्वारा अवैध प्रकाष्ट के खिलाफ कठिन प्रहार: ट्रक में जामुन, शीशम, और पॉपलर लकड़ी के साथ रवन्ना बरामद”

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रामनगर क्षेत्र मे काफी समय से बाहरी राज्यों से अवैध प्रकाष्ट आने की सूचना प्राप्त हो रही थी। उक्त अवैध लकड़ी को स्थानीय आरा मशीनों और प्लाईवुड फैक्ट्रीयों द्वारा मंगवाया जा रहा था.।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

 

इस प्रकरण अवैध रूप से लाये जा रहे प्रकाष्ट को पकड़ने हेतु तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा विशेष रणनीति के तहत घेराबंदी करते हुए कल रात्रि लगभग 2.30 पर एक ट्रक जिसके पास पोपलर प्रकाष्ट का 100 कुंतल का रवन्ना था किन्तु गाड़ी मे जामुन, शीशम आदि प्रकाष्ट भरा हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 326 मेधावी बालिकाओं को किया सम्मानित।

 

 

वाहन को अभिरक्षा मे लें कर हल्दुआ बेरियर पर खड़ा किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को वन सुरक्षा बल प्रभारी P. S. Khanayat और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया।