बिग ब्रेकिंग न्यूज़ :-
रामनगर साचावल दे पूर्वी में अभी-अभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी को स्थानीय लड़कों के द्वारा पकड़ा गया है गाड़ी का नंबर Uk – 19 2021 है इसके अंदर शराब और रुपया ले जाया जा रहा था जनता को बांटने के लिए मौके पर खड़े चश्मदीदों ने बताया कि यह भाजपा की गाड़ी है। इसमें इसके परिचालक का नाम इंद्र लाल बताया जा रहा है। और साथ में कोई थापा का नाम का व्यक्ति भी था जो मौके से फरार हो गया। मौके पर रामनगर सीओ और उप जिला अधिकारी भी पहुंचे।



