महामहिम राष्ट्रपति के पंतनगर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने तेज की तैयारी।

ख़बर शेयर करें -

महामहिम राष्ट्रपति के पंतनगर विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने तेज की तैयारी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

*कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर की गई उच्चस्तरीय मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा गया*

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस कप्तान मंजुनाथ टीसी की तीसरी आंख से बनभूलपुरा की हर हलचल ट्रैक* *एसएसपी ने कहा एक भी कैमरा बंद नहीं रहना चाहिए—SP संचार मठपाल को दिए निर्देश, CCTV नेटवर्क फुल एक्टिव*

आज दिनांक 04.11.2023 को उधम सिंह नगर पुलिस प्रशासन द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया व महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पंतनगर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के साथ दीक्षांत समारोह के दौरान होने वाले कार्यक्रम की बिन्दुवार समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  शादी समारोहों में नियमों का कड़ाई से पालन — ट्रैफिक अनुशासन की शीर्ष प्राथमिकता- पुलिस कप्तान मंजूनाथ,  उल्लंघन पर बड़े डीजे व बड़े व्हील लाइटिंग झालर होंगी जफ़्त, पुलिस अधिकारी सभी बारात घर, DJ व लाइटिंग झालर संचालकों के साथ करें गोष्ठी।

 

 

समारोह के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

 

 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, आई बी के अधिकारी, कुलपति पंतनगर यूनिवर्सिटी व जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मंजूनाथ टीसी की स्पष्ट चेतावनी—अवैध अतिक्रमण व संदिग्ध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस* *चार सेक्टरों में पुलिस की चौकस ढाल—पहचान साफ नहीं तो कार्यवाही पक्की—फड़-फेरी, रेडी-ठेली और हर संदिग्ध की कड़ी जांच*

 

*मीडिया सैल*
*उधम सिंह नगर पुलिस*