S3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान।

ख़बर शेयर करें -

S3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

 

नैनीताल – s3 ग्रीन आर्मी द्वारा चलाया गया सफाई अभियान हमारी टिम द्वारा आज टिफ़िन टोप के जंगलॊ से भारी मात्रा मै कुड़ा निकला गया ये एक एसी जगह है जहा लोग घुमने जाते है पर घुमने के साथ खाने पिने का सामान भी ले जाते है ओर खा पि के जंगल मै हि कुड़ा फ़ेक के आ जाते है. जिस कारण आज जंगलॊ कि हालत खराब होते जा रहि है हर जगह आज कुड़े का अम्बार बन चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा 29 जून को, नैनीताल जनपद के 29 परीक्षा केंद्रों में 12131 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

 

 

 

हम हर बार लोगों को बताते है कि आप लोग पाटी किजिये हमे कोई दिक्कत नहीं पर अपना कुड़ा अपने साथ लेकर आये ओर कुड़ॆ दान मै हि डाले जिस से हमारा शहर ओर जंगल साफ़ ओर स्वच्छ रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देवखड़ी नाले में बाढ़ की मॉक ड्रिल: आपदा प्रबंधन की तत्परता से सफल रहा राहत-बचाव अभ्यास।

 

 

आज के अभियान में ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, सुरेश चन्द्रा, प्रियान्शु प्रसाद, हर्षित आर्या मौजूद रहे।