“रोटरी कॉर्बेट ने मनाया दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया

ख़बर शेयर करें -

“रोटरी कॉर्बेट ने मनाया दीपावली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

काशीपुर। दीपकों के त्यौहार दीपावली के स्वागत में रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने दिवाली का पर्व धूम धाम से मनाया। बाज़पुर रोड स्थित होटल कुमाऊँ प्लाजा के सभागार में इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि भागदौड़ की ज़िंदगी में ये पर्व हमें उल्लास एवं स्फूर्ति का संचार करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिक्षा की बात’ कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने किया छात्रों से संवाद, प्रतिभा पहचानने पर दिया जोर।

 

 

गीत संगीत से सजी शाम को सभी ने दीप प्रज्वलित कर विभिन्न खेलों एवं मनोरंजक कार्यक्रमों के साथ मनाया. अंत में सचिव डॉ सुरुचि सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए मिट्टी से बने दीपकों को ही प्रयुक्त करने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्र–राज्य समन्वय से उत्तराखंड बनेगा जल प्रबंधन में मॉडल राज्य: मुख्यमंत्री धामी

 

 

इस अवसर पर रो.डॉ नरेश महरोत्रा,अनिल घई,टी.एस.सोढ़ी,राजीव घई,सुरेन्द्र पाल,विनीत रावल,दीप महरोत्रा,अनिल लड्डा,डॉ नीरज आत्रेय,डॉ इला महरोत्रा,नीलम घई, रेणु रावल, दीपाली महरोत्रा, श्रीमती मित्तल,संगीता लड्डा आदि उपस्थित रहे।