विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट अंकित कराई।

ख़बर शेयर करें -

विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट अंकित कराई।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

 

मोहल्ला लोधीनगर निवासी एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट अंकित कराई है। गांव बहादूरपुर रहचोई निवासी परसादीलाल ने अपनी पुत्री ऊषा की शादी दो वर्ष पूर्व कस्बा के मोहल्ला लोधीनगर निवासी विशन पुत्र भोजराज के साथ की थी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

 

आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद से ही ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। उत्पीड़न के चलते बृहस्पतिवार की रात विवाहिता ने कमरे में चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़ें 👉  आदमखोर गुलदार का अंत, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे उतारकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा।