उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

रुद्रपुर – एसओजी पुलिस टीम ने काशीपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में छापेमारी कर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है।जुआ खेल रहे इन लोगो की गिरफ्तारी नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एस ओ जी पुलिस टीम ने बुधवार को देर शाम मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। खबर के मुताबिक काशीपुर के एक प्रतिष्ठान के कमरे में जुआ चल रहा था।
इसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। सूचना के आधार पर तुरंत एस ओ जी पुलिस टीम ने छापा मारकर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वही टीम ने मौके से जुआरियों को सबूतों सहित गिरफ्तार किया है।एस ओ जी ने उनके कब्जे से नगदी और जुए से संबंधित अन्य सामग्री भी बरामद की है।























