6 बाइकों सहित तीन शातिर चोरों को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ख़बर शेयर करें -

6 बाइकों सहित तीन शातिर चोरों को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

काशीपुर में पुलिस ने बाइक चोरों पर शिकंजा कसते हुए चोरी की 6 बाइकों सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। तो वही मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित मुकदमा FIR नंबर 591/2023 धारा 379भादवि तथा मुकदमा एफआईआर संख्या 562/2022 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात के अभियोंगो के सफल तत्काल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उधमसिंहनगर के द्वारा निर्देश जारी किए गए थे।

 

 

 

आपको बताते चले कि जिस पर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकार काशीपुर के दिशा निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद लेते हुए करीब 50 से ज्यादा CCTV कैमरे खंगालने के उपरांत सुरागरसी पतारसी के आधार पर रात्रि में तीन अभियुक्तों को चोरी की कुल 6 मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 34, 411, 414 भादवि की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें आजमाने न्यायालय पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्मी स्टाइल में करते थे लूट, अब पुलिस के शिकंजे में।

 

 

 

अपराध करने का तरीका… अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ करने पर बताया कि वह तीनों दोस्त हैं तीनों ही नशे के आदी हैं अपने इसी नशे के खर्चे के शौक को पूरा करने के लिए साप्ताहिक बाजारों, बैंक्विट हाल के बाहर के पार्किंग व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से राखी करने के पश्चात मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे और उसकी नंबर प्लेट तोड़कर सुनसान जगह पर छिपा लेते थे। माहौल शांत होने पर अपनी जरूरत के मुताबिक मोटरसाइकिल को औने पौने दामों पर बेचकर पैसे आपस में बराबर बांट लेते थे। नाम पता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  'मित्र पुलिस' या मौत का कारण? थप्पड़ से आहत BJP नेता के बेटे ने की खुदकुशी।

 

 

अभियुक्त
1. मौ0 आकिब पुत्र सईद अहमद निवासी मौ0 बांसफोड़ान पुलिस चौकी के पीछे थाना काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर
2. मौ0 नावेद पुत्र मौ0 यासीन निवासी उपरोक्त
3. फैजान पुत्र मौ0 इकबाल निवासी करबला बस्ती मौ0 अल्ली खां बरामदा मोटरसाइकिल
1. मोटरसाईकिल होंडा साईन बारंग रैड ब्लैक चेचिस नंबर ME4JC735DH8001756 FIR N. 591-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2. मो0सा0 एचएफ डीलक्स बिना नंबर के चेचिस नंबर MBLHA7151H9D03026 FIR N.562-2023 से संबंधित
3- मो0सा0 स्पलैंडर बारंग ब्लैक सिल्वर के चेचिस नंबर HAW114MHE5507 4-मो0सा0 हीरो होंडा स्पलैंडर प्लस बिना नंबर बारंग काला सिल्वर चेचिज नंबरMBLHA10BWGHA70321, 5- पैशन प्लस हीरो होंडा बारंग 6- मो0सा0 बजाज सीटी 100 बारंग सिल्वर रेड काला चेचिस नंबर DUFBLL28202
पुलिस टीम , प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी , SSI प्रदीप मिश्रा , SI नवीन बुधानी ,SI मनोज जोशी, SI प्रकाश बोरा,दीपक कुमार, गौरव सनवाल, प्रेम कनवाल, सुरेंद्र सिंह।