प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में संदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में एक टैंकर ट्राली उप खनिज का अवैध रूप से अभिवहन करने पर पकड़ा।

ख़बर शेयर करें -

प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में संदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में एक टैंकर ट्राली उप खनिज का अवैध रूप से अभिवहन करने पर पकड़ा।

 

यह भी पढ़ें 👉  पार्वती कुंज फेज–2 की जनसमस्याओं को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को सौंपा गया ज्ञापन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

 

प्रभागीय वनाधिकारी महोदय तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर प्रकाश चन्द्र आर्या के निर्देशन में संदीप गिरी उप प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर के नेतृत्व में काशीपुर रैन्ज के अन्तर्गत चैकिंग के दौरान एक डम्पर तथा एक टैंकर ट्राली उप खनिज का अवैध रूप से अभिवहन करने पर पकड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर रेंज की जुड़का बीट में 58 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण मुक्त, संयुक्त कार्रवाई में सफल अभियान।

 

 

जिन्हें विभागीय अभिरक्षा में लेकर हल्दूआ वन परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गया टीम में मोहम्मद हसन वन दरोगा, सुरजीत सिंह वन दरोगा,जसपाल वन आरक्षी,अकील पी आर डी जवान,व एक दैनिक श्रमिक शामिल थे