ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत” वन विभाग में मचा हड़कंप।

ख़बर शेयर करें -

रोशनी पाण्डेय -सह सम्पादक 

जंगल से खाने की तलाश में आए हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से हुई दर्दनाक मौत” प्रदेश में लगातार बढ़ रही है हाथी मृत्यु की घटना।

यह भी पढ़ें 👉  SSP मंजुनाथ टीसी के सख्त निर्देश—आधी रात डीजे बजाने पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

 

लालकुआं के सुभाष नगर पुलिस चेक पोस्ट के पास आज सुबह 4:20 पर नर हाथी की मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से हुईं दर्दनाक मौत” सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर।

यह भी पढ़ें 👉  SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी का एक्शन—सुबह होते ही नैनीताल पुलिस का टॉप-लेवल चेकिंग ऑपरेशन शुरू* *SSP बोले—अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सोशल मीडिया पर 24×7 निगरानी*

 

लालकुआं के उक्त स्थान पर पूर्व में भी हो चुकी हैं हाथियों कि ट्रेनों की चपेट में आने से मौत” जंगल से लगातार आबादी की ओर बढ़ रहे हैं हाथी” लापरवाह बना वन विभाग” नहीं है पुख्ता इंतजाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *