“रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन: नए कार्यकारी समिति का गठन, एसपीएस रावत बने अध्यक्ष। 

"रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन: नए कार्यकारी समिति का गठन, एसपीएस रावत बने अध्यक्ष। 
ख़बर शेयर करें -

“रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन: नए कार्यकारी समिति का गठन, एसपीएस रावत बने अध्यक्ष।

 

 उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

 

रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक हुई’ जिसमें पूर्व कार्यकारिणी का कार्यकाल पूरा होने पर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रामनगर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस रावत CMD ग्रीन फील्ड अकादमी, उपाध्यक्ष अतुल छिमवाल डायरेक्टर डीडीसीएमपी स्कूल, सचिव हिमांशु जोशी प्रधानाचार्य गुरु नानक पब्लिक स्कूल बसई, कोषाध्यक्ष हिमांशु मिश्रा इंचार्ज ओक बर्ड्स स्कूल , सहसचिव पंकज मेहरा डायरेक्टर मेहरा पब्लिक स्कूल,सोशल मीडिया इंचार्ज श्रीमती निधि मेहरा प्रधानाचार्य स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल को चुना गया।

यह भी पढ़ें 👉  एडीजी अपराध एवं कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने की अपराध समीक्षा — “तीन वर्ष से अधिक लंबित विवेचनाएं अस्वीकार्य”

 

 

सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को संगठन के सदस्यों ने बधाई दी, नव नियुक्त अध्यक्ष एसपीएस रावत ने कहा कि बच्चों की अच्छी शिक्षा व संस्कारों के साथ सरकार के साथ पब्लिक स्कूलों का तालमेल बेहतर होगा इस विषय पर वह जल्दी ही उच्च शिक्षा अधिकारियों से वार्ता करेंगे। भविष्य में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की आकांक्षा व्यक्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  23वीं प्रादेशिक पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की नैनीताल पुलिस ने की मेजबानी,  कमिश्नर दीपक रावत ने किया शुभारंभ, एसएसपी मीणा ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह।

 

 

बैठक में ग्रेट मिशन स्कूल के डायरेक्टर प्रसून श्रीवास्तव एवं प्रणय श्रीवास्तव, दून पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर खगेंद्र भट्ट, शाइनिंग स्टार के डायरेक्टर डीएस नेगी, मदर ग्लोरी पब्लिक स्कूल की संस्थापक मीना पांथरी, ओक बर्ड्स स्कूल की प्रधानाचार्य सुखदा मिश्रा और यू एस आर पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुदीप रावत जी मौजूद रहे।